07 October, 2017

• बेगम अख़्तर

तनहाई भी हुई बेनज़ी, सदा-ए-मलिका-ए-ग़ज़ल से,
जहाँ-ए-मूसीक़ी है रोशन, आफ़ताब-ए-दादरा से,
मुतमइन बज़्म-ए-मुम्ताज़, आब-शार-ए-ठुमरी से,
है गूँजता हिंदोस्ताँ आज भी, तरन्नुम-ए-‘अख़्तरी’ से.

■ यौम-ए-विलादत

(ख़िराज-ए-तहसीन)

(१-unique, २-sun of Dadra, ३-assembly of distinguished, ४-melody of Akhtari ‘maiden name of Begum Akhtar was Akhtaribai Faizabadi', ५-birthday, ६-tribute)
*****

No comments: