22 January, 2024

• प्राण और प्रतिष्ठा

मंजुल ध्वनि कोमल घंटियों की,
प्रक्षोभ की कर्कशता में क्रमशः लुप्त होती,
उन्माद भरे विज्ञापन का कोलाहल,
घुट गई निःसीम भक्ति,
द्वेष में लिप्त विचारों के दलदल में,
मानवता मानो श्वास है गिनती,
मेरे हृदय से प्रस्थान कर चले थे मेरे प्राण,
कि मेरे पापों की भंगुर नींव उनकी प्रतिष्ठा ढहाती। (१)

उजड़े घर की बिखरी हुई मुंडेर,
माँ सजाती है नन्हे दीप से,
उसके प्राण आएँगे लेकर उजाले,
भोली मगर पूरी आशा है उसे,
सुना है छप्पन भोग लगा है,
मिट्टी की प्रतिष्ठा मगर दाने-दाने को तरसे,
निर्दयता और निर्लज्जता का शोर सुनाई दे रहा है,
भग्नावशेष पर रचाए आलय से। (२)

असंख्य आभूषणों से अलंकृत,
फिर भी क्यों निस्तेज है प्राण,
स्वार्थ के दावानल में,
भस्म हुए दायित्व के परिमाण,
धर्मांधता की मोहिनी से,
बधिर हुआ सत्य का परित्राण,
प्रतिष्ठा की सिसकियाँ दबाते,
अहंभाव के हृदयशून्य पाषाण। (३)

आज भी अनगिनत प्राण शक्ति के,
विवश हैं झुलसने प्रताड़ना की ज्वाला में,
थक कर चूर, पराजित हो चुकी है प्रतिष्ठा,
स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक्षा में,
कुचले जा रहे हैं मूल्य, त्यक्त, लाचार, दुर्बल भी,
डोल रहा अहंकार, मिथ्या विजयोत्सव की ग्लानि में,
अशिष्ट हो रहे हैं श्रेष्ठ, आदर्श सह रहे हैं उपेक्षा,
नैतिकता हुई निश्चेष्ट, ऊँच-नीच के भेद में। (४)

असंभव प्रतीत होती है सांप्रत,
क्रोध व ईर्ष्या से मुक्ति,
विचारधाराओं के द्वंद्व में,
भ्रष्ट हो चुकी है हमारी मति,
विषवृक्ष की जड़ें कुरेद चुकी हैं सद्विवेक,
विष-लता की बंदी बन चुकी है नीति,
प्राणों की प्रतिष्ठा लगी है दाँव पर,
प्रत्येक घड़ी अराजकता की आहट लाती। (५)
*****

01 January, 2024

• कल और आज

एक ओर गुज़रा हुआ ख़ामोश पल,
तज्रुबा और पुख़्तगी का फ़ैज़ान,
दूसरी ओर वल्वला-अफ़ज़ा मौजूदा घड़ी,
मासूम और हौसलामंद अरमान,
आज की रहगुज़र ही करती है तय,
आनेवाले कल के बुनियाद-ओ-अरकान,
बीता हुआ लमहा हर करता है तहरीर,
मुस्तक़्बिल वक़्त की ज़ीनत-ए-मुसकान.

(१-maturity, २-abundance, ३-cheering, ४-aspiration, ५-path, ६-foundation and pillar, ७-script, ८-future)

■ New Year Greetings
*****

01 December, 2023

• बयाँ

उलझनों से मुतअस्सिर है, क़ाइम भी,
कशमकश-ए-ज़िंदगी का हौसला,
पेशानी से बहती खारी बूँदों से ही,
मुसकुराहट की ज़ीनत है.

(१-veil, २-necessary, ३-joy of union, ४-separation)
*****

12 November, 2023

• My English Poetry Book

‘Publication’

Distinguished Readers,

Namaskaar.

     Its a pleasure today to announce the publication of my English poetry book named ‘The Quest’. A hardback version of the book can be obtained in all countries through post by remitting the cost mentioned below.

India: Rs.175/- per copy

Other Countries: Rs.750/- per copy

     If you wish to purchase the book, please inform your postal address by e-mail and remit the applicable amount to the bank account. Bank details are:

Bank: Bank of Baroda

Branch: South Ambazari Road Nagpur
City: Nagpur (Dist: Nagpur)
IFSC: BARB0AMBAZA (the fifth character is zero digit)
Name of A/c holder: Jitendra Sudhakar Rachalwar
Account No: 04990200000374
Account type: Current

     Please inform the Transaction ID/ Number/ Details too, along with the postal address. In the event of non-receipt of the book within twenty days from the date of correspondence, please inform by e-mail.

     I am sharing a few pages of the book.

E-mail: jsrachalwar@gmail.com

Thanks.

Soliciting your Best Wishes,

(Major) Dr. JS Rachalwar























*****

05 October, 2023

• मँझार

मुझे बहाता चला गया मेरे ख़िलाफ़,

ज़माने से सुनी हुई तौहीन का तअस्सुर,
मैं नावाक़िफ़ रहा मेरी ख़ुदएतिमादी से,
क्यों इलज़ाम लगाऊँ ग़ैरों पर.

(१-offend, २-influence, ३-self-confidence, ४-blame)
*****

03 August, 2023

• तस्कीन

उलझनों से मुतअस्सिर है, क़ाइम भी,
कशमकश-ए-ज़िंदगी का हौसला,
पेशानी से बहती खारी बूँदों से ही,
मुसकुराहट की ज़ीनत है.

(तस्कीन-contentment, १-influenced, २-struggle of life, ३-forehead, ४-beauty)
*****

05 May, 2023

• बेख़बर

मैं वाक़िफ़ हूँ तुम्हारे ग़म से मगर, वह मुशाबा नहीं मेरे रंज से,

न मुझे इल्म तुम्हारी कोफ़्त का, मेरे जख़्म से अनजान तुम भी,
हर लहू-ए-चाक-ए-जिगर बेख़बर रहता है दर्द-ए-ग़ैर से,
हर इश्क़ जुदा होता है, हर चोट का दर्द भी,

(१-similar, २-aware, ३-distress, ४-ooze of wounded heart, ५-love)
*****

14 February, 2023

• बेचारगी

मेरी बेचारगी के बिखरे हुए क़त्रों के जाम,
ज़िहन में उतार रहा है बेख़बर ज़माना,
कल जो निकलेंगे अरमान बज़्म के,
जाने क्या सूरत होगी उन अश्क-ओ-ग़म की.

(१-bit, २-mind, ३-assembly, ४-tears and grief)
*****

04 November, 2022

• बिरहन

उमड़ उमड़ कर बरसत नैना, करते मिलन घड़ी का सुमिरन,
बदरा घेरत चंदा बिजुरी, बह बह कर थक सूखे असुवन,
हृदय हो कंपित सोच अकल्पित, बढ़ती जावे बैरी ठिठुरन,
मुरझावे मन कर चिंता बहु, धीरज खोवे असहाय बिरहन।
*****

05 August, 2022

• दौर-ए-दहशत

मैंने ही तहरीर किया है तुम्हारा बदहाल मुक़द्दर,
मुझसे सवाल करने की जुर्रत हरगिज़ न करना.

मेरी अय्यार अदब से वाक़िफ़ न हो, इतने तो तुम ग़ाफ़िल नहीं,
फिर भी तुम उलझन में हो, यही एक कमाल है.

ग़ैरमुतवक़्क़िअ नहीं शदीद राहों पर अपनों का मुँह मोड़ना,
क़यामत में जो बेलौस साथ दे, ऐसी मिसाल नायाब है.

मेरा गाँव कल भी हिस्सो में ही फैला था, बँटे तो आज सब के दिल हैं,
बच्चे तक नहीं पूछते वजह-ए-नफ़रत, आज के दहशतज़दा१० दौर में.

(दौर-ए-दहशत-era of terror, १-bad state, २-fate, ३-dare, ४-cunning, ५-unaware, ६-unexpected, ७-difficult, ८-doom, ९-unselfish, १०-terrifying)
*****

01 August, 2022

• Let go

Although it is crucial to be vocal, often we opt to stay mute,
Sometimes we ought to let go, to overlook is an art astute,
Avoiding something is not unwise, if done to safeguard repute,
One must take a pause in the endless journey and pursuit.

(Select lines from my English poetry book)
*****

12 July, 2022

• क़त्ल-ए-ख़्वाहिश

परवाना-ए-महफ़िल को न अफ़सोस, तमाम ख़्वाहिशों के क़त्ल का,
शमअ-ए-ग़ैर के अरमान पूरे किए थे, ख़ुद की आरज़ू को फ़ना कर.

(क़त्ल-ए-ख़्वाहिश-execution of wish, १-execution, २-flare of stranger, ३-wipe out)
*****

11 June, 2022

• Ground and sky

The dust hinders the vision of the sky, the ground never absolves,
Sky holds the ground from reaching the cosmos from which it evolves,
Lofty pride softens its stiffness, the crusade of the ground dissolves,
Ego, arrogance melt in an embrace, as the humble horizon resolves.

(Select lines from my English poetry book)
*****

10 June, 2022

• Looking back

Merely depiction material, short-lived is closeness corporeal,
Caress may be at times worldly, but the fragrance is perpetual,
Nostalgia might be more enchanting, than attachment ephemeral,
Aroma enthralls reminiscence, to make the memories eternal.

(Select lines from my English poetry book)
*****

05 June, 2022

• Daybreak

Strokes on the canvas of dawn, paint the eastern skies,
The blue horizon blushes, adorned in a yellow guise,
Prayers spread the radiance, echoed with the verses of the wise,
Daybreak pours the zeal, to rejuvenate and energize.

(Select lines from my English poetry book)
*****

23 May, 2022

• रौशन

तुम्हारे पर्तोव से ही साक़िब था, हर तारीक गोशा-ए-ज़ीस्त,
तुम्हारी ख़ाक-ए-वजूद लाँघ ही पाए थे, मनचाही सुबह के मंज़र.

(१-glow, २-illuminated, ३-corner of life, ४-ashes of existence)
*****

19 May, 2022

• संग-ए-ज़र

क़दम चलते रहे गुज़रगाह, हर मोड़ पर पड़ाव को मेरा इंतिज़ार था,

सुकून पाने पर एहसास हुआ, कि मैं तो मंज़िल की मुकम्मल तलाश था.

दरिया में लगाए गोते ने सिखाए, अलिफ़-बे तह-ए-ज़िंदगी तक जाने के,
सीखी ग़ालिब की तवाज़ो, जब आग़ोश में खोया समंदर के.

सदाक़त-ए-शीशा-ए-दिल ने, पिघला दिया पत्थर की शदीदगी को,
पुख़्ता भी थे मिज़ाज-ए-दिल, ललकारा न क़ाबिलीयत-ए-संग को.

ख़ुददार मुहताज नहीं होता, ख़ुदग़रज़१० दुनिया के रहम का,
हर कामयाब रूह मगर, नतीजा होता है अनजान सजदे११ का.

(संग-ए-ज़र-milestone, १-path, २-absolute, ३-alphabet, ४-secret of life, ५-respect, ६-truthfulness of heart (made) of glass, ७-toughness, ८-attitude of heart, ९-capability of a rock, १०-selfish, ११-prayers)
*****

18 May, 2022

• The Quest

Unfulfilled desires were plenty, and were distressing indeed,
But inspired me to move on, to cruise and to succeed.

Pleasing gestures and smiles, made me forget the pain,
Sparked the courage within, to bear the brunt and to sustain.

Occasionally I got drenched in the content of achieved ambitions,
Aroused hidden vigour too, the shattered dreams and frustrations.

Sometimes I ignored a vocal truth, believed in the lies unspoken,
Oblivious to honest promises, I relied on the assurance broken.

Teachings guided my thoughts, paved the way to proceed,
Wisdom kept the courage within, judged my ability to lead.

Every so often I have failed, to fathom the deepness of relations,
Only to find my existence, scattered in the storm of emotions.

Endless search for joyous, pursuit for serene is unending,
Life breaths relentlessly, to keep the quest unceasing.

(Select lines from my English poetry book)
*****

16 May, 2022

• भँवर

जिस अज़ीज़ की ख़ातिर तय की, कद-ओ-काविश भरी पेचीदा रहगुज़र,
उसी क़रीब ने डाली बेड़ियाँ, जिससे शादाब था हर पल का पस-ए-मंज़र,
क़दमों में उलझे रिश्तों के भँवर, धुँधली कर गए दिल-ओ-ज़िहन की नज़र,
मुआफ़ी-ओ-शुक्रगुज़ारी से परहेज़, ज़ीस्त को कर गया बेक़रार-ओ-बेज़र.

(१-busy life, २-path, ३-colourful, ४-background, ५-heart and mind, ६-apology and gratitude, ७-life, ८-restless and poor)
*****

15 May, 2022

• सार

हर कठिनाई ने बढ़ना सिखाया, कार्यशीलता को कर चपल,
परिवर्तित भी किए लक्ष्य में, मेरे सकल जतन विश्रुंखल।

आपत्ति की रम्य श्रुंखला, उत्साहों के कवन सुनाती,
सुप्त चरणों को कर जागृत फिर, उचित पथों पर क्रमण कराती।

कभी न टूटें धैर्य व संयम, कोई गरज गर मुझपर बरसे,
शत्रु न कोई, सभी मित्र हैं, कोई न आहत हों मुझसे।

यत्न हैं मेरे पथिक व साथी, कृपा की न मुझको अभिलाषा,
प्रयास, कर्म और परिश्रम से ही, मेरे भाग्य की है परिभाषा।
*****

13 May, 2022

• ख़ता-ओ-अंजाम

ख़ता मेरा ही था शायद, गुनाहगारों से चाहा करम,
अपनों ने ही माँगा हिसाब, ग़ैरों से क्यों करें शिकवा-ए-सितम.

मेरी बेग़रज़ी और मेरे तहम्मुल, ग़लत ही साबित हुए मुसल्सल,
थी मुझमें ख़ामियाँ अनगिनत मगर, ज़माना भी कहाँ था मुकम्मल.

बलंदी का क़द नहीं होता, न होती है परवाज़ की कोई हद,
मुक़ाम किसीको नहीं होता मयस्सर, फिर भी हौसला होता है अज़हद.

हर सादगी सहती है दग़ा, शराफ़त जूझती है तौहीन से,
ख़ामोशी-ए-सदाक़त१० भी चुभती जिन्हें, क्या अंजाम हो शाइस्ता११ जबाँ से.

(ख़ता-ओ-अंजाम-fault and outcome, १-blessing, २-complaining of injustice, ३-intolerance, ४-constantly, ५-absolute, ६-flight, ७-achieve, ८-unbound, ९-insult, १०-silence of truth, ११-decent)
*****

12 May, 2022

• अख़लाक़

जिससे उभरे उसी मिट्टी में मिलना, मुक़द्दर होता है हर दिल का,
दिलदारी से जहाँ को आसूदा करना ही, मक़्सद हो हर धड़कन का.

ज़बाँ न हो बेपर्वा, अलफ़ाज़ से मज़्रूह न हो जिगर,
भीड़ में क़ाइम करें तेरा तअर्रुफ़, तेरे शाइस्ता अंदाज़-ओ-फ़न-ओ-हुनर.

आज का वल्वला रवाँ जवाँ, सहारा बने हर ग़ैरइख़्तियारी बुढ़ापे का,
शीरीं ज़िहनियत ही ज़रीआ हो, दिलों में बसी ख़फ़गी पर फ़तह पाने का.

(अख़लाक़-virtuous, १-fate, २-contented, ३-wounded, ४-identity, ५-enthusiasm, ६-unavoidable, ७-sweet, ८-displeasure)
*****

11 May, 2022

• सफ़र-ए-ज़ीस्त

आग़ोश में लिए मन्फ़ी से ही, वुजूद बनता है दरिया का,
शायद इसी कड़वाहट का तअस्सुर, हौसला देता है उभरने का.

ज़िहन में ज़हर भरा हो, तो लाज़िम है पैरवी झूठ की,
उतरती शक्ल दरअसल, कैफ़ियत कहती है मायूसी की.

ग़ैरइख़्तियारी है हर साँस की ख़ातिर, बढ़ना दर्द-ओ-उम्र का,
मरहम बनता है नफ़स, क़सूरवार भी ज़ख़्म-ए-मुस्तक़्बिल का.

बढ़ते क़दमों को खींचती, बेशुमार फैली भीड़ में,
मिल जाता हौसलाअफ़ज़ा, गाहबगाह रहगुज़र में.

सुकून का ही अक्स देखा पैहम१०, मंज़िल पाए हुए हर शख़्स में,
उनकी मुस्कानें बनी हमराह, रहनुमा भी सफ़र-ए-ज़ीस्त११ में.

कौन हुआ है आज़ाद, बंद-ए-दस्तूर-ए-दुनिया१२ से,
कौन उठा सका है चिलमन, सिर्र-ए-क़ैद-ए-हयात१३ से.

(सफ़र-ए-ज़ीस्त-journey of life, १-negativity, २-influence, ३-inevitable, ४-saga, ५-unavoidable, ६-breath, ७-wounds of future, ८-plenty, ९-occasionally, १०-always, ११-journey of life, १२-chains of rules of world, १३-mystery of captivity of life)
*****

02 April, 2022

• नूतन वर्षाभिनंदन

     महाराष्ट्र में ‘गुढी पाडवा’, दक्षिण भारत में ‘उगादी’ या ‘युगादी’, और अन्य कई राज्यों में विविध नामों से पहचाने जानेवाले चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन कुछ देशों में ‘लाठी उत्सव’ भी मनाया जाता है। लाठी, गुढी, पताकाएँ, पुष्पमालाएँ, तोरण इत्यादि माध्यमोंद्वारा विजय की घोषणा अथवा विजयी समूह का स्वागत करना संभवता इन प्रथाओं का हेतु रहा होगा। नीम के फूल व कोमल पत्ते, गुड़, हिंग, इमली, कैरी, धनियादाना, अजवायन, काली मिर्च, नमक इत्यादि वस्तुओं से बना नैवेद्य अर्पण करने की परंपरा कई समुदायों में प्रचलित है। विविध हितकर वनस्पति-रसों का संतुलित व नियमित सेवन निरामयता के लिए आवश्यक होने का संदेश देना इन परंपराओं का उद्देश्य होगा। साढ़े-तीन मुहूर्तों में से एक होने के कारण कई नए कार्यों व प्रकल्पों का इस मंगल अवसर पर शुभारंभ होता है। सृष्टि का रूप शीघ्र परिवर्तित होने लगता है। पतझड़ अपने अंतिम पड़ाव पर होता है, और कोमल पल्लव नूतनागमन की आहट लाता है। अनाज से लहलहाते खलिहान और पेड़-पौधों पर खिला बौर रंगबिरंगे पंछियों के लिए ख़ज़ाना साबित होता है। विविध पक्षियों के मंजुल कल-रव से केवल भोर ही नहीं, बल्कि पूर्ण दिवस ही कर्णमधुर हो जाता है। पश्चिमी देशों में यह काल त्योहार के रूप में चाहे न मनाया जाता हो, लेकिन वसंत ऋतु का मनोरम उपहार लेकर उपस्थित होता है, और आनंद की बौछार करता है।

     चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ब्रह्माद्वारा सृष्टि की रचना हुई ऐसी मान्यता है। कई लोग इस दिन आदिशक्ति का पूजन करते हैं। रावणवध पश्चात राम का अयोध्या में आगमन और शालिवाहन ने शकोंपर पाया विजय भी इन्हीं दिनों की घटनाएँ मानी जाती हैं। विभिन्न पौराणिक कथाएँ व जीवनशैलियों की समीक्षा करने पर प्रतीत होता है, कि विजय का प्रतीक माना हुआ यह दिवस सुख, समृद्धि तथा ख़ुशहाली का संदेश देकर जनमानस को आनंद से सराबोर कर देता है।

आयो बसंत परिमल, श्वास करे हर चेतन,

पलाश करता चंचल, रचा सराबोर सपन,
दानों से हर्षित हर कण, मिट्टी का महके तन-मन,
चैतन्यता वह चैत की, चपल करे हर जीवन।

वर्धन हो ब्रह्मा के अप्रतिम का, सम्मान भी,

हो पराकाष्ठा पुरुषोत्तम सी, मर्यादा भी,
हो समृद्ध विश्व, मानस निरामय भी,
कर्म हो शालिवाहन से, बढ़े साम्राज्य, शांति भी।

■ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
*****

30 January, 2022

• Swaraaj and Suraaj

     Music is said to bridge the widest gaps, but the conspicuous absence of Bapu’s favourite hymn struck off this notion. Many arguments won, and so did some counterarguments, but the music lost. The decision of excluding ‘Abide with me’ from ‘Beating Retreat’ was more painful than surprising. This was tried some time back also. The decision had to be reversed due to a display of displeasure across the nation. This year it seems to be a firm decision, even though the displeasure is more intense than yesterday. The shifting of ‘Amar Jawan Jyoti’ on the grounds of wiping out the leftovers of British rule could not explain the continuing existence of numerous architectural marvels of colonial times. While we appreciate western countries for the practices of preserving historical monuments, India saw and shall continue to witness the painful demolition of a series of beautiful vintage constructions, including temples, to create space for politically driven novel and ambitious projects. Right from the very first one, every such decision was the brainchild of a solitary thought process which misused the allotted authority to fulfil personal whims and fancies. Each decision was taken with the sole purpose of short-term political gains and reserved desires. Every such verdict highlighted the profound and deep-rooted irresponsibility of the short-sighted self-proclaimed visionaries. An ambitious foundation which was not even born when India became sovereign is relentlessly trying to erase immortal verses inscribed by history just to hide its own inability to etch constructive landmarks. This is sad, but scary.

     For seventy years, all innocent souls grew up watching themselves or friends delivering speeches about the father of the nation or dressing up as Netaji. Bhagat Singh, Azad, Nehru, Tilak followed in various forms and left an enduring mark on everyone’s heart. Suddenly, the same old souls were fed with maliciously twisted facts to raise a false alarm about the previous managers’ ignorance towards the great martyrs. Some of the freedom fighters were chosen and brought into a new light and were presented in a conveniently altered form. Memories of all such historical figures have been consistently leaving a permanent mark on society in various physical forms, like statues, roads, educational institutions, museums, libraries, airports and so on. The spiritual space for these historical figures in people’s hearts is rather permanent. The nation has been remembering these freedom fighters for a long time. Adding one more statue or a memorial was just an addition rather than a beginning. At no point in time, the nation forgot them. But this was not enough. Conflicts were planted between two or more ideologies of the pre-independence times to ignite various sections of society. Before anyone could realise, the conflicts percolated, polluted and bled the innocent minds. Cunning and autocratic administrators continue to create a dangerous aura of mistrust and misinformation by means of hate speeches and false propaganda. People are being taught animosity intentionally. Unfortunately, a large section of society is getting carried away. Rapidly spreading chaos and ambiguity may lead the nation to an anarchy-like situation.

     In a democratic structure, the elected representatives must work neither for a group of people nor for subjective ambitions, but for the benefit of society as a whole. This very principle has been purposely and conveniently kept under cover since the inception of democracy. A subtle authoritarian attitude is obligatory for any director, but the thought seems to have crossed all the limits in the present-day. Interests have become subjective, dangerous and selfish. ‘Swaraaj’ is everyone's right. In a frenzy to enjoy it, we have been exploiting freedom for a long time. We have been steadily forgetting that it was earned by making a great sacrifice. Swaraaj was a precious gift which should have been conserved to lead this beautiful nation to a magnificent ‘Suraaj’; but today Swaraaj is being misinterpreted as arbitrary governance. Supremacy is being misunderstood as an authority rather than accountability. Money and muscle have become indispensable and are dominating almost all the branches of many great republics. Custodians have become lords. Swaraaj is indeed a pleasant reality; however, Suraaj still appears to be a far-fetched dream.

Martyrs' Day

*****

04 January, 2022

• वात्सल्य‘सिंधु’

त्यजित शैशव को सँवारता, 'सिंधु' सा तुम्हारा वात्सल्य,
तुम्हारे शौर्य से ही सँभला, अबोध अनिकेत वैकल्य,
तुम्हारे ढाई अक्षर प्रेम के, थे करुणासागरतुल्य,
निःस्वार्थ समर्पित श्वास कहते, जीवित क्षणों के कैवल्य।

■ Sindhutai Sapkal (14 Nov, 1948 - 04 Jan, 2022)
*****

03 January, 2022

• Savitribai Phule

A radiance in the backdrop, a fire within,
you pursued your studies with passion,
Devoted to the cause of women,
their rights and education,
Battled the evil oppression,
hate and discrimination,
Even for present womanhood,
your verses sing inspiration.

■ Savitribai Phule’s Birthday
*****