04 November, 2018

• From Darkness to Light


May the world face ‘Manthana’ again, to discover ‘Ratnas’ brilliant,
Of love, peace and wisdom, to be valourous, vigourous and valiant,
Justice is done promptly and truly, sinner no longer be defiant,
Earth be ruled by good alone, evil no longer giant.

No one be left to be an orphan, let each one get a lap so nurturing,
Each soul may then live and inscribe a beautiful verse, caring,
Feeding each belly, a sacred ritual, the demon of hunger, an offering,
Let the world be prosperous enough, to end poverty and suffering.

The light of knowledge may now light up the path to rightness,
‘Bali’ showers blessings, farmers reap happiness,
Contented humanity yet again recites a gentle rhyme of kindness,
Each ‘Karma’ and sacrifice be supreme, dictate volumes of greatness.

Wishing all readers a very happy Deepawali & a prosperous New Year.

*****
Readers may also like: (Hindi lines) https://jsrachalwar.blogspot.com/2016/10/blog-post_97.html

(Select lines from my English poetry book)

18 October, 2018

• Bless those souls, O Rama


Women crushed in wombs and in the open, humanity laid on the pyre,
Mere effigies burned each year, thoughts do still respire,
Evil sucking good and pure, laughing out loud, an indecent satire,
Glorious once upon a time, the nation gasps in an endless quagmire.

Masters continue to snore, the economy stuck in a tangle,
Money continues to bully, truth lynched by muscle,
Cruel roams around fearless, continue to bleed the gentle,
But a handful of souls humane, carry on fighting the battle.

Allow them to cross ‘Maryada’, but to become ‘Purushottama’,
May each beat be gallant, valiant be their ‘Karma’,
Each act divine, define the real essence of ‘Dharma’,
To bring back the splendour again, Bless those souls, O Rama.

Wishing all readers a very happy Vijaya-Dashmi.

(‘Vijaya-Dashmi is an Indian festival.)
*****
Readers may also like: (Hindi poetry) https://jsrachalwar.blogspot.com/2016/10/blog-post_10.html

(Select lines from my English poetry book)

05 September, 2018

• आप ही से


    कई वर्ष बाद उसे बक्से से बाहर निकाला था। सावधानी व नज़ाकत से हर कोना, पट्टी, चाबी साफ़ कर, नमन कर उँगली रखी, तो निकले सुर से रोम-रोम पुलकित हो उठा। जैसी-जैसी उँगलियाँ घूमने लगीं, हार्मोनियम से सुर तो निकलने लगे; किंतु लय और धुन खो गई थीं। लगातार कोशिशों के बाद जब हार गया, तब अचानक कुछ याद आया; और सहज ही दाहिने हाथ के अँगूठे व तर्जनी से मैंने कान को चिकोटी काटी। “जब भी घमंड सिर पर सवार हो, तब स्वयं ही कान खींच लेना; अपने आप भूमि पर लौटोगे।” मेरे तबला गुरु की करारी सीख ने मुझे सँवार लिया।
    दसवीं कक्षा तक तबला की तअलीम पाने के पश्चात पढ़ाई के बढ़ते बोझ से तअलीम व रियाज़ पहले कम, और बाद में बंद हो गए। ताल से रिश्ता तो था ही; लेकिन सुरों से नाता जोड़ने की तमन्ना शेष थी। सेना में कार्यरत होते ही एक हार्मोनियम ख़रीदी, और हर छुट्टी में गुरुजी से सुरों की भी तअलीम पाना आरंभ किया।
    कान की चिकोटी का दर्द बरक़रार था। अगली छुट्टी मिलते ही गुरुजी से भेंट करने पहुँचा। गुरुजी के चरण स्पर्श किए। गुरुजी ने मेरे दोनो कंधे जकड़कर मुझे उठाते हुए पुरानी धारदार वाणी में कहा, “पूरी श्रद्धा से रियाज़ करो, गीत आप ही निकल आएँगे।” मैंने गर्दन हिलाकर आज्ञा स्वीकार की। धन्य वह गुरु, जो बिना कुछ सुने ही शिष्य को भाँपे। मैं भी ऐसा शिष्य बन धन्य हूँ, जो मीलों दूर गुरुजनों के स्मरण मात्र से नम्र होता है।

अक्षर पहला सीखा आपसे, सीखा कब क्या लिखें, न लिखें,

सीखा अक्षर बोलें कैसे, यह भी सीखा मौन कब रहें,
दाएँ सीखा, बाएँ सीखा, सीखा ध्यान बस पूर्ण में रखें,
स्वाभिमान से उठना सीखा, यह भी सीखा झुके कब रहें।

■ Teachers’ Day
(Select lines from my Hindi poetry book)
*****

01 July, 2018

‘हॅलो डॉक्टर’


       दस साल से भी अधिक काल की पढ़ाई, उसके पश्चात स्थैर्य पाने का कई सालों का संघर्ष, अपेक्षाओं का बोझ, और नैतिकता का पालन करने की पराकाष्ठा। इन सब अग्नि-परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद यदि डॉक्टर कुछ सुकून के पल चाहें, तो मेरी दृष्टि से अनुचित नहीं। जवाहिरों की दुकान, मल्टीप्लेक्स, आलीशान मॉल, शानदार रेस्तराँ इत्यादि जगहों पर फ़िज़ूल व्यय करते वक़्त जिन्हें ज़रा भी आपत्ति नहीं होती, उन्हें जीव और अंग बचाने वाले डॉक्टरों को लेकर नकारात्मक भाषा का प्रयोग करने से पूर्व सोचना आवश्यक है। माना, कि कुछ डॉक्टर उनकी प्रतिभा सुनियोजित ढंग से अनुचित कामों में लगाते हैं। वे उस ख़राब आम की तरह होते हैं, जिनसे समूचा डॉक्टर वर्ग ही कलंकित होता है। बचे हुए आम तो मीठे ही होते हैं, किंतु दुर्भाग्यवश लोगों के स्नेह से वंचित रह जाते हैं।

स्मरण हमारा करते हैं सब, होती जो पीड़ा तन-मन में,
पीड़ाओं का निवारण कर हम, पाते दुआएँ बदले में,
मानस कहते आस हमें बस ध्यान हमारा द्रव्यों में,
हमसे भला कोई क्या जाने, साँसें न बहती सिक्कों में।

Doctor’s Day (India)
(Select lines from my Hindi poetry book)
*****

13 May, 2018

‘माँ’


ग़ौर ही नहीं किया मैंने, तुम्हारी जिद-ओ-जहद-ए-ज़िंदगी पर,
मेरी ख़ातिर मुसकान की आड़ में, छिपाई हुई कशमकश पर,
अपने अरमान भुलाए तुमने, मेरी तमन्नाओं का बहाना बनाकर,
अहमियत दी मेरे फ़ैसलों को, ख़ुद के मुअय्यन को मुल्तवी कर.

Mother’s Day
(Select lines from my Hindi-Urdu poetry book)

(१-struggle of life, २-struggle, ३-earnest hope, ४-planned, ५-adjourn)

*****

02 March, 2018

‘सदा-ए-फागुन’

सतरंग चढ़ते-घुलते रंगाते, मुलव्वन हर क़त्रा क़ुद्रत का,
प्यार मिलता-बढ़ता हटाता, साया नफ़्रत-ओ-रंजिश का,
कोयल सी शीरीं ज़बाँ बनती, साज़ हर तरन्नुम-ए-धड़कन का,
ओढ़ती हर साँस देखो, कैफ़-ओ-गुलाल गुल-ए-पलास का.

Holi Greetings
(Select lines from my Hindi-Urdu poetry book)

(सदा-ए-फागुन-call of Phagun, १-colorful, २-hatred & enmity, ३-sweet, ४-song of heartbeats, ५-elation& Gulal)
*****

17 February, 2018

• बहुत जान बाक़ी है बैंक घोटालों में


साँभा बोला सरदार सरदार, कई टोलियाँ आ चुकी हैं बाज़ार में,
लूट का पुराना तरीक़ा नाकाम, कॉम्पटिशन के आज के दौर में,
गाँववाले अनाज क्या देंगे ख़ाक, अकाल पड़ा है पूरे इलाक़े में,
गब्बर बोला फ़िक्र नहीं साँभा, बहुत जान बाक़ी है बैंक घोटालों में।

कालिया बोला सरदार सरदार, ताना न देना नमक के बारे में,
लंबे अरसे से खाया ही नहीं, डर है लगता मिलावट के दौर में,
आपकी दी हुई बंदूक नकली, जान जाते-जाते बची कल बैंक की लूट में,
गब्बर बोला डोंट वरी कालिया, बहुत जान बाक़ी है बैंक घोटालों में।

गब्बर ने घोटाला इतमीनान से किया, लिफ़्ट ली बसंती के ही ताँगे में,
खोज नहीं पाया गब्बर को ठाकुर, ढूँढ़ते रहे गाँववाले पचास-पचास कोस में,
कच्ची दीवार तोड़ था भागा, साँभा-कालिया के साथ मस्त है परदेस में,
ट्वीट में उसने बस इतनाही लिखा, कि बहुत जान बाक़ी है बैंक घोटालों में।
*****

26 January, 2018

• हम बुलबुलें हैं इसकी


उम्मीद कि अब न बहलेगा अवाम, चंद खारी बूँद-ए-ख़ास से,
जो कतराती हैं शहीद के अपनों के तसव्वुर में भी आने से,
उन बूँदों का भी हो ज़िक्र, महफ़ूज़ आम-ए-वतन हर जिनसे,
तवाज़ो हो लहू-ए-जिगर की भी, रंगा ज़मीं का ज़र्रा-ज़र्रा जिससे.

महज़ आँकड़ों से बहलाया जाता चमन को, वहाँ बेहोश बाज़ार सारे,
सदियाँ बीत गईं कम्बख़्त सुनते, झूठे वादों के नग़्मात सारे,
जाने कब हो आरज़ू-ए-इन्साफ़ पूरी, ख़त्म हों इंतिज़ार वह सारे,
डाल-डाल बसेरा सोने की चिड़िया का, हों अरमान-ए-अवाम पूरे.

(Select lines from my Hindi-Urdu poetry book)

(१-tears of distinguished, २-imagination, ३-common citizen, ४-respect, ५-garden, ६-unfortunate, ७-desire of justice, ८-earnest hopes of citizens)

01 January, 2018

• Ctrl + Alt + Delete


Plenty we write bold or small, our beginnings are so undefined,
Save we many, erase we some, but only a few get underlined,
We keep adding para and sub, oblivious of the destined,
Box of emotions, bordered by hope, doesn’t let us be undermined.

We search so desperately, to get the link desired,
We bear the loading patiently, never ever feel tired,
Often, we connect, though distant, at times link shows expired,
Refreshing site, sight we gain, ready to get again wired.

Portray we relations ample, put them in landscape view,
Some of them save the screen, while remain in background a few,
The moment we minimise our frame, we perceive the old as new,
Scroll we frantically then, to return to full screen view.

Sometimes we download folders, beautiful & fragrant,
Upload in return we then, views & thoughts pleasant,
Often emotionally hacked, we receive updates poignant,
Our eyes reload in quiet, to unload the tears stagnant.

Highlight some, colour some, we try to bookmark the dear,
But a few files become corrupt, leave us blank with fear,
Hidden receipts, shifting replies, create then a picture clear,
Dejected lone we feel, in the world of attachments mere.

Control we accept, everyone thinks, easy to mute we are,
Alter we pick, world believes, we can be managed by ajar,
Delete we prefer, volumes get raised, arrogant labelled we are,
A lesson learnt, we select restart, to rush back home afar.

Control we must, to reset them all, recycle those who mistreat,
Enter we should, fresh & new domain, alter our ways to treat,
Shall anything corrupt our lives, we shouldn’t hesitate to delete,
To Reboot we first need to opt for all three, Control, Alter, Delete.

(Select lines from my English poetry book)
*****