महज़ मुहरा हर सिपाही, बैन-उल-अक़्वामी सियासत का,
मायूस हुआ है शिकार मुद्दतों से, मुल्की दाँव-पेंचों का,
बेहिसाब बिखरी आबादी में, इल्म किसे चंद साँसें खोने का,
ग़ैरमहदूद फैले समंदर में, किसे है अफ़सोस बूँदों का.
(Select lines from my Hindi-Urdu poetry book)
(बैन-उल-अक़्वामी-international, सियासत-politics, इल्म-aware, ग़ैरमहदूद-unbound)
*****
# War, Peace