ग़ौर ही नहीं किया
मैंने, तुम्हारी जिद-ओ-जहद-ए-ज़िंदगी पर,
मेरी ख़ातिर मुसकान
की आड़ में, छिपाई हुई कशमकश पर,
अपने अरमान भुलाए तुमने, मेरी तमन्नाओं का बहाना बनाकर,
अहमियत दी मेरे
फ़ैसलों को, ख़ुद के मुअय्यन को मुल्तवी कर.
■ Mother’s Day
(Select
lines from my Hindi-Urdu poetry book)
(जिद-ओ-जहद-ए-ज़िंदगी-struggle
of life, कशमकश-struggle, अरमान-earnest hope, मुअय्यन-planned, मुल्तवी-adjourn)
*****
2 comments:
Touched
Well written
Post a Comment