05 October, 2019

• शोर

ख़ामोशी हो चुकी है आदी, शोर-ए-सवालात-ए-गिर्द की,
उल्फ़त मगर सिहर जाती है, महज़ सरगोशी-ए-ख़यालात से,
जुस्तजू-ओ-तसव्वुर में तरसना, है फ़ित्रत ख़ामोश तनहाई की,
शोर-ए-तख़्लिया से परीशाँ मगर, मुतअस़्स़िर भी उल्फ़त उसीसे.

(१-surrounding noise of queries, २-whisper of thoughts, ३-search & imagination, ४-noise of solitude, ५-inspired)
*****

No comments: