ख़फ़गी१
सरहदों से क्यों बेवजह, उनसे तो होती है महज़ नक़्शे में तरमीम२,
ख़ता तल्ख़३
ख़यालात का, मुतअस़्स़िर४ जिससे मुद्दत से मुहब्बत समीम५,
लकीरों से बनाए
निशाँ ज़मीं पर मगर, कैसे बाँटोगे आब-ओ-हवा की शमीम६,
छेड़ी दिल-ओ-ज़िहन
के बँटवारे ने, जाने कब तक चलेगी यह जंग-ए-तक़्सीम७.
(१-displeasure, २-amendment, ३-bitter, ४-affected, ५-unadulterated, ६-fragrance, ७-battle of division)
*****
# Partition, International
No comments:
Post a Comment