26 December, 2019

• बाबा आमटे

हर ठुकराई हुई रूह को, सँवारा पनाह-ओ-इल्म से,
बियाबाँ भी खिल उठा, ‘आनंदवन’ के गुलों से,
न ख़िताब-ओ-ताज का ग़ुरूर, न बहले आप शुहरत से,
क़ाइम है वुजूद-ए-इन्सानियत, आप की सी इमदाद से.

आज़ादी-ए-वतन की ख़ातिर चले, राह-ए-अदम-ए-तशद्दुद पर,
इम्तियाज़ को दी शिकस्त, इन्सानियत को अपनाकर,
मुहब्बत और तवाज़ो कमाई, बेशुमार दौलत ठुकराकर,
निशाँ बनाए सरमद१०, ‘दाग़’-ए-नफ़्रत११ मिटाकर.

■ Baba Amte’s birthday

(१-shelter and knowledge, २-jungle, ३-title & crown, ४-established, ५-existence of humanity, ६-contribution, ७-path of non-violence, ८-discrimination, ९-respect, १०-immortal, ११-patch (of leprosy) of hatred)
*****

1 comment:

Sandy said...

Very thoughtful one 👍