08 March, 2020

• परवाज़-ए-निस्वाँ

करो तर्क मायूसी ज़िहन की, रहो न अब तुम नातवाँ,
महज़ उफ़क़ न हो मंज़िल, लाँघो हुदूद-ए-कहकशाँ,
पाओ मराहिल यूँ मुन्फ़रिद, कि बने हर वतन रश्क-ए-जिनाँ,
लिखे इस्तिलाह-ए-फ़राज़ अब, हर परवाज़-ए-निस्वाँ.

■ International Women’s Day

(१-weak, २-horizon, ३-bounds of galaxy, ४-goals, ५-unique, ६-envied even by heaven, ७-definition of height, ८-flight of women)
*****

5 comments:

Unknown said...

दिल जीत लिया जितू भाई

Parag Ralegaonkar said...

Very high level
Urdu poetry
शेर ओ शायरी

मिया भाई भी
Shaayad समझ पाये

Keep it up
Doctor

Jitendra Rachalwar (Rachal) said...

Thanks Parag

Dr.Sunita Narula said...

डॉक्टर साहब,आपने इस शायरी द्वारा नारी समाज को जो सम्मान दिया है,प्रेरणा दी है,वह काबिले तारीफ है।🙏🙏

Jitendra Rachalwar (Rachal) said...

🙏