बहना ही अकसर मुक़द्दर है, कभी सैलाब बन, कहीं आब-शार१,
मक़्सूद है नम
करना, आज लरज़ाँ२ लब, कल सुर्ख़ रुख़्सार,
कभी क़ैद-ए-मिश़गाँ३
में महफ़ूज़, कभी आज़ाद बहकर भी बेज़ार,
इक़बाल-ए-अश्क४
चाहे जो हो, निशाँ मगर छोड़ जाते हर बार.
(१-water
spring, २-trembling, ३-captivity of eyelids, ४-fate of tears)
*****
No comments:
Post a Comment